हाल ए बेसिक शिक्षा: शिक्षक न होने के चलते बंद हो गए उच्च प्राथमिक विद्यालय

 

रोसयाबाजार। विकास खंड पौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय माझाचहोडा और उच्च प्राथमिक विद्यालय गागरगाड में शिक्षकों की तैनाती न होने से विद्यालय बंद हो गए हैं। इससे यहां के बच्चों के सामने पठन-पाठन की समस्या उत्पन्न हो गई है।




क्षेत्र के दोनों विद्यालयों में वर्ष 2021 से शिक्षक नहीं हैं। यहां तैनात रहे शिक्षकों को गैर जनपद स्थानांतरित होने के बाद दूसरे शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई। इन ग्राम पंचायतों के बच्चों को शिक्षा लेने के लिए दूसरे ग्राम पंचायत के विद्यालयों में जाना पड़ता है। इसमें दूरी भी है। इसी परिसर में प्राथमिक विद्यालय भी है, वहां के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने बताया कि जूनियर विद्यालय का प्रभार है, लेकिन शिक्षक ही नहीं हैं। विद्यालय परिसर में गांव वालों ने अतिक्रमण कर लिया है।


खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने बताया कि पूर्व में विद्यालय चल रहा था। अध्यापकों के स्थानांतरण होने के बाद संचालन में दिक्कत आ गई। तबसे नई तैनाती नहीं हो पाई। इसकी वजह से विद्यालय संचालित होने में समस्या हो गई। शिक्षक मिलने पर इन विद्यालयों में तैनाती की जाएगी।