महाराष्ट्र में 12वीं पास को छह हजार और स्नातक को हर माह मिलेंगे 10 हजार रुपये



मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को 'लाडली बहना योजना' की तर्ज पर 'लाडला भाई योजना' का एलान किया है। 



कहा कि इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 6000 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, डिप्लोमा धारकों को 8000 और स्नातक को 10,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर की गई इस घोषणा को इसी साल होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे युवाओं की बेरोजगारी के मुद्दे का जवाब भी माना जा रहा है। शिंदे बुधवार को सोलापुर जिले के पंढरपुर स्थित विट्ठल मंदिर में आयोजित समारोह में बोल रहे थे।