18 July 2024

गर्मी-सर्दियों की छुट्टियां अर्द्ध व अर्जित अवकाश में होंगी समायोजित, मंथन शुरू

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की आनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था पर अंग्रिम आदेशों तक रोक लगाए जाने के बाद अब उन्हें अर्द अवकाश अर्जित अवकाश की सुविधा देने पर मंथन शुरू हो गया है। बुधवार को मुहरम के अवकाश के बावजूद स्कूल शिक्षा महानिदेशालय खोला गया।