लखनऊ। एडेड जूनियर शिक्षक भर्ती 2021 के अभ्यर्थियों का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय से मिला। अभ्यर्थियों ने अपनी परेशानियां साझा करते हुए बताया कि शासन स्तर से भर्ती प्रक्रिया को जानबूझकर टाला जा रहा है। ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया।