दैनिक जागरण न्यूज़ पत्र में जो हैडलाइन छपी है उसमें कोई सत्यता नहीं है ऐसी कोई सहमति कल की मीटिंग में नहीं हुई है।
अर्जित अवकाश और हाफ डे सीयल की मांग अलग से की गई है।
EL की मांग केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर की गई है। कल की वार्ता में मैं स्वयं उपस्थित था। दैनिक जागरण में छपी खबर पूर्णतया असत्य है, संयुक्त मोर्चा इस खबर का खंडन करता है।
सुधेश पाण्डेय
सह संस्थापक एवं प्रदेश महामंत्री,TSCT,UP
प्रदेश मीडिया प्रभारी, संयुक्त मोर्चा, उत्तर प्रदेश