लिखित आश्वासन न मिलने पर 29 को निदेशालय घेरेंगे बेसिक शिक्षक



लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की डिजिटल अटेंडेंस का निर्णय अगले आदेश तक स्थगित होने के बाद बुधवार को शिक्षक संगठनों की महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के साथ बैठक हुई। इसमें शिक्षकों ने ईएल, सीएल, हाफ डे, कैशलेश चिकित्सा सुविधा, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को समान कार्य समान वेतन देने आदि मुद्दों पर बात की।


बैठक में अधिकारियों ने इस मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया, तो शिक्षक संगठनों ने कहा कि मांगों से संबंधित लिखित आश्वासन न मिलने पर वह 29 जुलाई को निदेशालय का घेराव करेंगे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा की शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी घटक संगठनों की बैठक निदेशालय में हुई। बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश

विशिष्ट अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि महानिदेशक ने कहा कि हाफ डे व ईएल-सीएल को लेकर शासन से वार्ता की जाएगी। मेडिकल सुविधा को लेकर वार्ता की जा रही है। शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को समान कार्य के लिए समान वेतन मामले में एक कोर्ट केस है। इसे ध्यान में रखते हुए शासन को आवश्यक प्रस्ताव भेजा जाएगा। शिक्षकों की अन्य मांगों पर भी वार्ता के बाद उन्होंने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संघ योगेश त्यागी ने कहा कि शिक्षकों ने कहा कि हमारी अवकाश तालिका में जयंती, राष्ट्रीय पर्व व रविवार का अवकाश भी शामिल हैं। ब्यूरो