आनलाइन उपस्थिति के विरोध में 29 को निदेशालय घेरेगा मोर्चा



सरकार ने आनलाइन उपस्थिति का आदेश भले ही स्थगित कर दिया है लेकिन शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक संयुक्त संघर्ष मोर्चा अपने आआंदोलन पर अडिग है। मंगलवार को मोर्चा की बैठक में इस फैसले को निरस्त करने की मांग उठाई गई।




 संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संरक्षक व उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा यहशिक्षकों की क्षणिक जीत है। मोर्चा 29 जुलाई को बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव कर विरोध जताएगा। बैठक में संयुक्त मोर्चा के संयोजक संतोष तिवारी, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी, अटेवा के विजय बंधु ने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा।