डिजिटल अटेंडेंस का फरमान पूरी तरह से होना चाहिए निरस्त : अखिलेश



भाजपा सरकार ने उपचुनाव में हार के डर से शिक्षकों की 'डिजिटल अटेंडेंस' व लखनऊ में 'पंतनगर व इंद्रप्रस्थ के ध्वस्तीकरण' का फरमान स्थगित किया है, इसे पूरी तरह से निरस्त होना चाहिए।

भाजपा का असली चेहरा शिक्षकों व आम जनता के सामने आ गया है। शिक्षक व आम जनता भाजपा को उपचुनाव ही नहीं, अगला हर चुनाव हराएगी।

जनता ने भाजपा सरकार की मनमानी के बुलडोज़र के ऊपर जनशक्ति का बुलडोज़र चला दिया है।