13 February 2025

बेसिक-माध्यमिक के अधिकारी नहीं दे रहे एसीआर

 

लखनऊ। प्रदेश में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के समूह क व ख के अधिकारी अपनी वार्षिक प्रविष्टि (एसीआर) मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन नहीं अपलोड कर रहे हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द इसे अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें - शिक्षक भर्ती आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी करेंगे घेराव

ये भी पढ़ें - अफसरों के एपीआर देने की अवधि बढ़ी

ये भी पढ़ें - परीक्षाओं से प्रभावित नहीं होगी पढ़ाई



 उन्होंने कहा है कि समूह क व ख श्रेणी के अधिकारियों को वर्ष 2023-24 की वार्षिक प्रविष्टि मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अपलोड किए जाने का शासन ने निर्देश दिया है। कई बार का समय मिलने के बाद भी अधिकारियों ने इसे अपलोड नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जल्द इसे अपलोड न करने पर संबंधित नोडल अधिकारियों को उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। ऐसे में सभी संबंधित जल्द से जल्द इसे अपलोड करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने स्तर से अधीनस्थ से इससे जुड़ी प्रक्रिया पूरी कराएं। बता दें कि शासन ने एसीआर ऑनलाइन अपलोड करने की तिथि 16 फरवरी तक बढ़ा दी है।