लखनऊ। प्रदेश सरकार की ओर से 69 हजार शिक्षक भर्ती की सुनवाई में की जा रही हीलाहवाली के चलते आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी विधान भवन का घेराव करेंगे। यह अभ्यर्थी 25 जनवरी से आलमबाग के इको गार्डन में धरने पर बैठे हैं। अमरेंद्र पटेल का कहना है कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी बीते चार वर्ष से लगातार संघर्ष रहे हैं।
ये भी पढ़ें - बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों का सेफ्टी ऑडिट कराये जाने के संबंध में।
ये भी पढ़ें - समस्त विद्यालयों में दिनांक 10 और 11 फरवरी, 2025 को मेगा अपार दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। इससे अभ्यर्थी निराश हैं। अब इस प्रकरण की सुनवाई मार्च के पहले सप्ताह में होगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा की इस प्रकरण के निस्तारण के लिए सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। हम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी पिछले लगभग चार वर्ष से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। अभ्यर्थी आहत हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए निवेदन करे, नहीं तो हम लोग बजट सत्र के दौरान पूरे प्रदेश के अभ्यर्थियों के साथ विधानभवन का घेराव करेंगे।