लखनऊ, । आरटीई के तहत चयनित बच्चों को दाखिला न देने वाले 10 स्कूलों को नोटिस जारी किया है। बीएसए ने इन स्कूलों के प्रबंधन को 31 मार्च तक चयनितों के दाखिले देने के निर्देश दिये हैं। दाखिला न देने पर स्पष्ट जवाब भेजने को कहा है। आरटीई के चौथे चरण के आखिरी दिन बुधवार तक 2100 आवेदन आए हैं। गुरुवार से सत्यापन शुरू होगा। 24 मार्च को लॉटरी के जरिये बच्चों के स्कूलों का आवंटन होगा। ताकि पहली अप्रैल में सत्र शुरू होने के पहले चयनितों को दाखिल मिल जाए।
ये भी पढ़ें - निपुण विद्यालय का लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालयों को 25000₹ की विशेष धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की घोषणा
इस सत्र में अब तक आईटीई के तहतम निजी स्कूलों ने सात हजार अधिक चयनित छात्रों का प्रवेश लिया है। जबकि तीन चरण में 16,149 बच्चों का चयन हुआ है।