प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 को एक दिन व एक सत्र में कराने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा 27 जुलाई को प्रदेश के सभी 75 जिलों में होगी। इस निर्णय से प्रतियोगी छात्रों की जीत मिली है। छात्र परीक्षा को दो दिन में कराने का विरोध कर रहे थे।
ये भी पढ़ें - शिक्षकों को छड़ी रखने दें, अनुशासन बनाने के लिए यह काफीः हाई कोर्ट
ये भी पढ़ें - पैरों से लिखकर JRF में ऑल इंडिया दूसरा रैंक
आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय की ओर जारी सूचना के अनुसार आरओ-एआरओ की प्री परीक्षा 27 जुलाई को सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक होगी। आरओ-एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए 1076004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।