19 April 2025

परिषदीय शिक्षकों के तबादले के लिए 587 ने किया आवेदन, 20 अप्रैल अंतिम तिथि

 शाहजहांपुर। परिषदीय विद्यालयों में पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया के तहत जिले के अंदर और अंतरजनपदीय तबादले के लिए अब तक 587 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। इसके बाद शिक्षकों को अपने आवेदन की हार्ड कॉपी और आवश्यक दस्तावेज बीएसए कार्यालय में जमा करने होंगे।


ये भी पढ़ें - कक्षा-चार के छात्र को शिक्षक ने लोहे के स्केल से पीटा

ये भी पढ़ें - बकरी चराने के विवाद में मारपीट, शिक्षक समेत नौ के खिलाफ केस

लंबे समय से घर से दूर तैनात शिक्षकों को मार्च में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तबादले की सुविधा प्रदान की थी। इससे जिले के अंदर एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक और जिले से अन्य जिलों में शिक्षकों के तबादले का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इसके लिए अप्रैल में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई थी।


बीएसए कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार, जिले के अंदर तबादले के लिए 160 और अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादले के लिए 427 शिक्षकों ने अब तक पंजीकरण कराया है। शिक्षकों को 20 अप्रैल तक पंजीकरण पूरा करना होगा। इसके बाद 21 अप्रैल से पंजीकरण का प्रिंटआउट और दो फाइलें बीएसए कार्यालय में जमा करनी होंगी। इनमें मूल शैक्षिक अभिलेख, ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट, पहचान पत्र, 10 रुपये का शपथपत्र, विद्यालय में नियुक्ति का प्रथम प्रमाणपत्र, पदोन्नति प्रमाणपत्र, और वर्तमान तैनाती स्थल से संबंधित दस्तावेज शामिल होंगे।