19 April 2025

प्राथमिक विद्यालयों में दाखिले के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं

 

बैरिया। प्राथमिक विद्यालयों में दाखिले के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं होगा। शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए 6 से 14 वर्ष के बच्चों का बिना आधार भी स्कूलों में प्रवेश के निर्देश जारी किए हैं। परिषद के साथ ही माध्यमिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं के दाखिले के लिए अपार आईडी के अलावा अभिभावकों का पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।



ये आईडी बिना आधार के तैयार नहीं की जा सकती। परिषदीय स्कूलों में निशुल्क ड्रेस की धनराशि के लिए भी आधार जरूरी है। प्रधानाध्यापकों और प्रधानाचार्यों पर विभिन्न योजनाओं के तहत शासन और प्रशासन की ओर से दबाव भी बनाया जाता है।


समय से अपार आईडी, पेन आईडी और ड्रेस प्रक्रिया पूरी न होने पर प्रधानाध्यापकों और प्रधानाचार्यों को कार्रवाई भी झेलनी


पड़ती हैं। ऐसे में स्कूल संचालकों, प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों ने बिना आधार के छात्र-छात्राओं के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।

ये भी पढ़ें - वाहन 4.0 पोर्टल पर नवीन कर की दर संशोधन की प्रक्रिया पूर्ण होने तक डीलरों द्वारा फीस / टैक्स की राशि जमा किए जाने की कार्यवाही पर अस्थायी रोक लगाए जाने के सम्बन्ध में।

ये भी पढ़ें - 21 मई से 15 जून तक समर कैंप चलाए जाने के संबंध आदेश एवं दिशा निर्देश जारी

मामला संज्ञान में आने पर शिक्षा मंत्री के निर्देश पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए कि यदि किसी छात्र-छात्रा के पास आधार कार्ड नहीं है तो उसे प्रवेश से नहीं रोका जा सकता।


एबीएसए बैरिया पंकज कुमार मिश्र ने बताया कि अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत किसी भी छात्र-छात्रा को आधार न होने की स्थिति में स्कूल में प्रवेश से नहीं रोका जा सकता है।


इसलिए 6 से 14 साल के छात्र-छात्राओं को हर हाल में प्रवेश दिया जाए। लेकिन बिना आधार कार्ड के डीबीटी का 1200 रुपया उक्त छात्र-छात्रा को नही मिल पायेगा।