19 April 2025

कॉन्वेंट स्कूलों की तरह ही अब परिषदीय विद्यालयों में भी समर कैंप आयोजित होंगे, यह रहेगा समय

बरेली। कॉन्वेंट स्कूलों की तरह अब परिषदीय विद्यालयों में भी 21 मई से 15 जून तक समर कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों की व्यवस्था अनुदेशकों और शिक्षामित्रों के जिम्मे होगी। स्वप्रेरित शिक्षकों और स्नातक छात्र-छात्राओं का सहयोग भी लिया जा सकता है।

शासन के निर्देशानुसार, जिले के परिषदीय स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान छात्र-छात्राओं के लिए नए अनुभव तलाशने, नए दोस्त बनाने और खेल-खेल में सीखने के लिए समर कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इन कैंपों से बच्चों में आत्मविश्वास और जीवन कौशल विकसित होंगे, साथ ही शिक्षकों और छात्रों में सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों की समझ बढ़ेगी।

यह रहेगा समय
समर कैंप प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित होंगे। हालांकि, स्थानीय जरूरतों और परिस्थितियों के आधार पर समय में बदलाव किया जा सकता है। कैंप में छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी हिस्सा ले सकते हैं।

समर कैंप के संबंध में सभी बीईओ को निर्देश दिए जा चुके हैं, ताकि वे अपने स्तर पर सभी प्रधानाध्यापकों को सूचित कर सकें। प्रत्येक सप्ताह में होने वाली गतिविधियों की सूची भी शासन द्वारा जारी की गई है।

  • संजय सिंह, बीएसए

ये भी पढ़ें - जियो या मरो स्कूल समय से जाओ👉 मार्शल का बाईस्कोप✍️

ये भी पढ़ें - वरिष्ठता निर्धारण आदेश 👉संविलियन के पश्चात् कक्षा 1 से 8 तक संचालित ऐसे विद्यालय में इस परिसर में स्थित सभी विद्यालयों में कार्यरत प्रभारी प्रधानाअध्यापकों / प्रधानाध्यापकों में से वरिष्ठतम् प्रधानाध्यापक के दायित्व का निर्वहन करेगा। विद्यालय के वित्तीय एवं प्रशासनिक नियंत्रण इस प्रधानाध्यापक में निहित होगा।