19 April 2025

यूपी में इसबार अनुदेशक और शिक्षामित्र कराएंगे समर कैंप, मिलेगा 6000 मानदेय

 


लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप के आयोजन से नियमित शिक्षकों को राहत दी गई है। समर कैंप का आयोजन अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के सहयोग से किया जाएगा। इसके लिए उन्हें 6000 रुपये मानदेय भी दिया जाएगा। समर कैंप का आयोजन 21 मई से 15 जून के बीच कक्षा छह से आठ के बच्चों के लिए आयोजित किया जाएगा।


ये भी पढ़ें - रजिस्टर में हाजिरी लगाकर विद्यालय से लापता शिक्षिका निलंबित

ये भी पढ़ें - विभागीय जोड़-तोड़ से अब तक नौकरी कर रहे 08 लापता शिक्षकों में से 01 ने दिया इस्तीफा




स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से समर कैंप आयोजन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि परिषदीय उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों (कक्षा छह से आठ) में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। एनईपी के तहत होने वाले इस आयोजन में बच्चों का समग्र विकास किया जाएगा। कैंप में विभिन्न रोचक गतिविधियों से बच्चों का बहुमुखी


विकास किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने कहा है कि समर कैंप आयोजन सुबह 7.30 से 10.30 बजे तक किया जाएगा। समर कैंप विद्यालय के शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व स्वप्रेरित शिक्षकों द्वारा किया जाएगा। साथ ही स्नातक छात्र-छात्राओं, एनसीसी प्रमाणपत्र धारक युवाओं व स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग ले सकते हैं। कैंप के लिए दो अनुदेशक व शिक्षामित्र लगाए जाएं।


उन्होंने कहा है कि समर कैंप में बच्चों में सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित की जाए। खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों का समग्र विकास किया जाए। छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास व जीवन कौशल का विकास किया जाए। महानिदेशक ने कहा है कि संगीत, नृत्य, कला व शिल्प गतिविधियों का आयोजन करें। ब्यूरो