11 May 2025

जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने 19 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया, 24 से अधिक शिक्षक अनुपस्थित

 

चंदौली, । जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए एवं उनकी टीम ने शनिवार को शहाबगंज विकास खंड के 19 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। इसपर बीएसए ने नाराजगी प्रकट करते हुए सभी का एक दिन का वेतन और मानदेय काटने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया। बीएसए ने चेताया कि लापरवाह चिकत्सकों की अब मनमानी नहीं चलेगी। स्कूलों के निरीक्षण की डीएम खुद निगरानी करेंगे। इस कार्रवाई से शिक्षकों में खलबली मची रही। प्रदेश सरकार परिषदीय स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया कराने को लेकर हर स्तर से प्रयासरत है।




इसके लिए बच्चों को सभी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है। वहीं जिला प्रशासन भी जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए प्रतिद्ध है। इसके तहत जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार के नेतृत्व में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों की टीम ने शहाबगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अरारी, सावलसोत, खझरा, इसरगोडवा, सरैया, मनकपड़ा, सैदूपुर, कलानी, इलिया प्रथम, इलिया द्वितीय, अरजी कला, अताय, नौडिहां, बडगॉवा एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खझरा, खरौझा और कम्पोजिट विद्यालय लटॉव, करनौल तियरा का औचक निरीक्षण किया। इसमें 4 प्रधानाध्यापक, 10 सहायक अध्यापक, 9 शिक्षा मित्र एवं 3 अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। इसपर अनुपस्थित सभी अध्यापकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों का वेतन एवं मानदेय अवरूद्ध करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान बीएसए ने बच्चों को पढ़ाया। साथ ही उनकी दक्षता परखी। साथ ही विद्यालय में नवीन नामांकन बढ़ाने, डीबीटी पेंडेन्सी खत्म करने, यू-डायस डाटा पूर्ण करने, एमडीएम गुणवत्ता एवं साफ-सफाई, छात्रों के निपुण बनाने संबंधित निर्देश दिया गया।