11 May 2025

व्यापार करने वाले प्रधानाध्यापक निलंबित स्कूलों से गायब 26 शिक्षकों का रोका वेतन

 

Chandauli : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने शनिवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया।



इस दाैरान चार प्रधानाध्यापक, 10 सहायक अध्यापक, 9 शिक्षामित्र सहित 26 अध्यापक अनुपस्थित मिले। बीएसए ने सभी का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्राथमिक विद्यालय अर्जी कलां में प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर सिंह कभी नहीं आते है।

वे झारखंड में बिजनेस करते हैं। इस शिकायत पर बीएसए ने एबीएसए को फोन करके प्रधानाध्यापक को सस्पेंड करने को कहा।

हाटां गांव में बिना मान्यता के चल रहे एक स्कूल और बेन गांव में बिहार की मान्यता पर संचालित हो रहे एक स्कूल को तत्काल बंद कराने को कहा। दोनों संस्थाओं की जांच का खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार को सौंपा। बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय अरारी, सावलसोत, खझरा, इसरगोडवा, सरैया, मनकपड़ा, सैदूपुर, कलानी, इलिया प्रथम, इलिया द्वितीय, अरजी कला, अताय, नौडिहॉ, बडगॉवा और उच्च प्राथमिक विद्यालय खझरा, खरौझा और कंपोजिट विद्यालय लटॉव, करनौल तियरा का निरीक्षण किया। इस दौरान चार प्रधानाध्यापक, 10 सहायक अध्यापक, 9 शिक्षामित्र और तीन अनुदेशक ड्यूटी से नदारद रहे।




निरीक्षण के दौरान बीएसए ने विद्यालयों में नवीन नामांकन बढ़ाने, डीबीटी पेंडेंसी खत्म करने, यू-डाइस डेटा पूर्ण करने, एमडीएम गुणवत्ता और छात्रों को निपुण बनाने को कहा। बीएसए ने अभिभावकों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। बीएसए ने इलिया के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। बीएसए सबसे पहले इलिया के प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर पहुंचे। सहायक अध्यापिका रंजू गुप्ता को विद्यालय में कक्षा के समय अखबार पढ़ते देख बीएसए ने नाराजगी जताई। वही ड्यूटी से नदारद शिक्षामित्र जयप्रकाश द्विवेदी को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा।

प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में अधूरे दिव्यांग शौचालय पर प्रधानाध्यापक प्रवीण सिंह से नाराजगी जताई। वही शिक्षामित्र संतोष द्विवेदी के देर से आने पर लिखित स्पष्टीकरण मांगा। इसके अलावा दोनों विद्यालयों के बच्चों से सवाल पूछे। सप्ताह में कितने दिन होते हैं बच्चे नहीं बता पाए। इस पर उन्होंने दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से नाराजगी जताई। मिड डे मील में देरी पर दोनों प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा।