11 May 2025

पांच करोड़ खर्च, फिर भी नहीं लग रही ऑनलाइन हाजिरी

 चित्रकूट। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी के लिए विभाग ने करीब पांच करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके बाद भी ऑनलाइन हाजिरी नहीं लग पा रही है। शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं। टैबलेट से प्रेरणा एप के काम हो रहे हैं। हर माह रिचार्ज के नाम पर भी धनराशि खर्च हो रही है। इससे सरकार की मंशा पूरी नहीं हो रही है।




राज्य परियोजना से बेसिक शिक्षा विभाग को सितंबर 2023 में 1874 टैबलेट दिए थे। पहले चरण में 811 स्कूलों को टैबलेट दिए गए थे, जबकि जिले में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों की संख्या 1262 है। दूसरे चरण में 628 टैबलेट आए थे। इन्हें करीब एक सप्ताह पहले ही शेष 451 स्कूलों को दिया गया है। प्राथमिक स्कूल में एक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट में दो-दो टैबलेट दिए गए हैं। टैबलेट के माध्यम से ही शिक्षकों को सुबह शाम ऑनलाइन हाजिरी लगाना है। शासन टैबलेट के रिचार्ज के लिए करीब दो सौ रुपये हर महीना खर्च भी दे रहा है, लेकिन विरोध के चलते शिक्षक हाजिरी नहीं लगा रहे हैं। अब शिक्षक टैबलेट से प्रेरणा से संबंधित काम कर रहे हैं। साथ ही डीबीटी व एसडीएम की फीडिंग का काम भी करते हैं।



बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि सभी स्कूलों में टैबलेट पहुंच गए हैं। शिक्षक विरोध के चलते ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगा रहे हैं। प्रेरणा एप सहित अन्य काम टैबलेट से कराया जाता है।