प्रयागराज। यू-डायस पोर्टल पर वर्ष 2025-26 के लिए स्टूडेंट प्रोफाइल के तहत सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सूचना अपलोड करने का काम 10 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि सत्र 2025-26 के लिए स्टूडेंट प्रोफाइल भरने का लिंक 25 जून को एनआईसी नई दिल्ली ने क्रियाशील किया है, जिसे 15 दिन के अंदर शत-प्रतिशत पूरा करना है। लिहाजा अपने विकास खंड के यू-डायस पोर्टल में पूरा कराएं।