*_पिछले 10 सालों में कितने स्कूल बंद_*
पिछले 10 सालों की बात करें तो 2014-15 से 2023-24 तक के सरकारी स्कूलों की संख्या में 8% की कमी आई है.
जबकि निजी स्कूलों की बात करें तो उनमें 14.9% की बढ़ोतरी देखी गई है.
कुछ वक्त पहले सरकार ने लोकसभा में इस डेटा को शेयर किया था.
2014-15 और 2023-24 के बीच सरकारी स्कूलों की संख्या 11,07,101 से घटकर 10,17,660 हो गई है.
जबकि निजी स्कूलों की संख्या 2,88,164 थी, जो कि अब बढ़कर 3,31,108 हो गई है.