प्रयागराज में परिषदीय विद्यालयों के युग्मन (पेयरिंग) आदेश जारी होने लगे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह ने अलग-अलग तारीखों में एक दर्जन से अधिक स्कूलों के विलय का आदेश देते हुए खंड शिक्षाधिकारियों को पुराने विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के नए स्कूल में पठन-पाठन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
नगर क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय ऊंचामंडी का विलय संविलियन विद्यालय अतरसुईया, प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन का संविलियन विद्यालय पुराना कटरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय पुराना कटरा का प्राथमिक विद्यालय पुराना कटरा प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय ब्वॉयज नया कटरा का संविलियन विद्यालय नया कटरा में युग्मन किया गया है।
नगर क्षेत्र के ही प्राथमिक विद्यालय ढरहरिया का संविलियन विद्यालय आदर्श एलनगंज और प्राथमिक विद्यालय गाड़ीवान टोला का विलय संविलियन विद्यालय पुराना लूकरगंज में हुआ है। प्राथमिक विद्यालय केचुहाडीह करछना का संविलियन विद्यालय केचुहा, प्राथमिक विद्यालय भगाही पटेल बस्ती का प्राथमिक विद्यालय मछहर पसियान, प्राथमिक विद्यालय केचुहा धोबियान बस्ती का विलय प्राथमिक विद्यालय मछहर पुरवा में हुआ है।
सैदाबाद विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय चकबुध भारती का युग्मन प्राथमिक विद्यालय बड़ोखरा में किया है। उरुवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंवरपट्टी का युग्मन प्राथमिक विद्यालय कुंवरपट्टी में हुआ है। प्राथमिक विद्यालय मदरा मुकुन्दपुर प्रथम का प्राथमिक विद्यालय मदरा द्वितीय में युग्मन हुआ है। उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर बहरिया का उच्च प्राथमिक विद्यालय बहरिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ौरा बहरिया का कंपोजिट विद्यालय छाता, उच्च प्राथमिक विद्यालय अतरसुईया जसरा का प्राथमिक विद्यालय अतरसुईया, प्राथमिक विद्यालय खौरिया जसरा का प्राथमिक विद्यालय रामपुर, प्राथमिक विद्यालय बघोलवा आदिवासी जसरा का प्राथमिक विद्यालय मझियारी कला में विलय हुआ है।
प्राथमिक विद्यालय अतरी कोरांव का विलय प्राथमिक विद्यालय उसरी, प्राथमिक विद्यालय बसगड़ी कोरांव का संविलियन विद्यालय नारायणदास का पुरा और उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या हनुमानगंज का संविलियन विद्यालय कन्या हनुमानगंज में विलय हुआ है।