लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सीखने का मौका मिलेगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने मुंबई की संस्था द राइट पिच से एमओयू किया है। इसके तहत संस्था बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिलाएगी। साथ ही क्रिकेट की किट भी उपलब्ध कराएगी। पहले चरण में लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी, अलीगढ़ व कानपुर देहात जिलों के 20-20 स्कूलों यानी कुल 100 स्कूलों में इसकी शुरुआत होगी। आगे इसमें अन्य जिलों को भी शामिल किया जाएगा।
विद्यालयों में कक्षा तीन से आठ तक
मोबाइल की आदत छुड़ाकर मैदान पर लाने की कवायद : राज्य शैक्षिक
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि आज कल बच्चे मोबाइल में ज्यादा समय बिताते हैं। क्रिकेट से जोड़कर बच्चों को मैदान से जोड़ने का प्रयास भी है।
के छात्र-छात्राओं की अलग-अलग सीनियर व जूनियर टीमें बनाई जाएंगी।
टीम को संस्था के प्रशिक्षक क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे। संस्था के निदेशक व संस्थापक शुभांकर पॉल ने कहा कि चार अगस्त को इस मुहिम की विधिवत शुरुआत स्कूल स्तर पर की जाएगी।