11 July 2025

एक शिक्षक जिसकी सैलरी 70000 है...उसका खर्च✍️ एक औसतन आकलन

 

एक शिक्षक जिसकी सैलरी 70000 है...उसका खर्च ~





7000 NPS

5000 किराया..

1000 बिजली बिल 

2000 दूध 

3000 पेट्रोल 

5000 फल सब्जी 

1000 गैस

5000 किराना 

10000 फीस 

10000 किस्त

15000 निवेश 

6000 अन्य आपातकालीन खर्च ...

टोटल खर्च =70000,बहुत सारे ऐसे भी खर्चे हैं जिसे लिखा नहीं जा सकता..अब इसमें यदि बहुत कंजूसी कर ले तो वह 5000 से 10000 बचा लेगा..और यदि खुलकर जीना चाहे तो कर्जदार हो जाए....न तो उसके पास कोई ऊपरी कमाई है...न तो दूसरा स्रोत...

फिर भी लोगो को लगता है कि शिक्षक करोड़पति होता है...यदि वह घर ,जमीन या गाड़ी भी लेगा तो बिना लोन लिए नही कर सकता है....एक माह समाप्त होते होते दूसरे माह की सैलरी का इंतज़ार करना शुरू कर देता है..