डाकघर में ई-केवाईसी से खुलेंगे आरडी, पीपीएफ
नई दिल्ली, एजेंसी। डाक विभाग ने नई डिजिटल सुविधाओं की शुरुआत की है, जिससे चुनिंदा बचत योजना खोलना और संचालन आसान हो जाएगा। भारतीय डाक विभाग ने ई-केवाईसी सुविधा का विस्तार करते हुए अब आरडी यानी आवृति जमा और सार्वजनिक भविष्य निधि खाते को भी इसमें शामिल किया है।
अब इन दोनों योजनाओं के ग्राहकों को भी अब ई-केवाईसी की सुविधा मिलेगी। पहले यह डिजिटल सुविधा केवल मासिक आय योजना, सावधि जमा, किसान विकास पत्र और एनएससी यानी राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के ग्राहकों को ही उपलब्ध थी। तीन अप्रैल 2025 से मासिक आय योजना, सावधि जमा, किसान विकास पत्र और राष्ट्रीय बचत पत्र जैसी लोकप्रिय योजनाओं में आधार आधारित ई-केवाईसी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह राहतभरा कदम छह जनवरी 2025 से शुरू हुए बचत खातों के लिए ई-केवाईसी सुविधा लागू होने के बाद उठाया गया है, जिसके तहत आम आदमी को नए ग्राहकों का खाता खोलना और एकल यानी व्यक्तिगत डाकघर बचत खाता शुरू करना आसान हो गया है।
ग्राहकों को ये लाभ मिलेंगे
आधार-आधारित ई-केवाईसी से ग्राहकों को नया खाता खोलने, जमा या निकासी के दौरान किसी भी प्रकार के फॉर्म को भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डाक विभाग के सात जुलाई 2025 के आदेश के अनुसार, 27 जून 2025 से कोर बैंकिंग सॉल्यूशन वाले डाकघर में आरडी और पीपीएफ खातों के लिए आधार-आधारित बायोमेट्रिक ई-केवाईसी के जरिए कई सेवाएं उपलब्ध होंगी।