नई दिल्लीः पीएम-श्री स्कूलों के जरिये स्कूली शिक्षा में सुधार को लेकर जिस तरह का माहौल बना है, उसे देखते हुए और भी पीएम-श्री या उसके जैसे स्कूल विकसित करने की पहल तेज हुई है। आने वाले दिनों में प्रत्येक पांच से 10 किलोमीटर के दायरे में ऐसे और स्कूल खोले जा सकते हैं। शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों के रुझान को देखते हुए इस दिशा में पहल तेज की है।
माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक ऐसे और स्कूलों को खोलने का एलान किया जा सकता है। वैसे भी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत 2025 तक प्रत्येक पांच से 10 किलोमीटर के दायरे में एक स्कूल क्लस्टर या कांप्लेक्स बनाने की सिफारिश की गई है।
एनईपी में कहा गया है कि
यह स्कूल ऐसा होना चाहिए, जिसमें बच्चों के लिए खेलकूद, स्मार्ट क्लास रूम, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कला-संगीत आदि व्यवस्थाएं हों। मौजूदा समय में तमिलनाडु, केरल और बंगाल को छोड़ दें, तो सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रत्येक ब्लाक में दो पीएम-श्री स्कूल विकसित किए गए हैं। खास बात यह है कि ये नए स्कूल नहीं हैं, बल्कि पहले संचालित सरकारी स्कूलों को ही पीएम-श्री स्कूल के रूप में विकसित किया गया है। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक पीएम-श्री स्कूल योजना के तहत देश में कुल 14,500 स्कूल विकसित किए गए हैं।