बख्शी का तालाब। बीकेटी ब्लॉक में बिना मान्यता चलने वाले 19 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। इन्हें तीन दिनों में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिखित स्पष्टीकरण व मान्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) प्रीती शुक्ला ने बताया है कि क्षेत्र में 19 ऐसे स्कूल चिह्नित किए गए हैं जो मान्यता प्राप्त नहीं है। नोटिस जारी किया
गया है। इन स्कूलों की मान्यता पांचवीं तक है लेकिन कक्षाएं आठवीं, दसवीं और 12वीं तक चल रही हैं।
नोटिस दिए जाने वाले स्कूलों में सन लाइट स्कूल बेहटा, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, गैलेक्सी मांटेसरी स्कूल कुर्सी रोड बेहटा, मदरसा अलमियत बेहटा, रामा मेमोरियल पब्लिक स्कूल गोहना कला, एमडी पब्लिक स्कूल भड़सर, मां
सरस्वती विधा मंदिर शिवरी, मदर टेरेसा स्कूल बसहा, अमानीगंज पब्लिक स्कूल, सिटी कॉन्वेंट स्कूल अमानीगंज, क्राइस्ट मिशन स्कूल अमानीगंज, जामिया अरबिया इस्लामिया इन्दादुल इस्लाम अमानीगंज, मेघा कॉन्वेंट स्कूल, आईजेएम सरस्वती शिशु मंदिर भैसी पुलिया सिंहपुर, बीडीएम पब्लिक स्कूल पहाडपुर, ज्योति पब्लिक स्कूल नेवादा, राजा कॉन्वेट स्कूल गढा, प्रज्ञा मांटेसरी स्कूल बांकेनगर चौराहा, सेंट डेनियल प्ले स्कूल ज्वारगांव शामिल हैं।