16 July 2025

एलटी के 7466 पदों पर 28 से आवेदन शुरू होंगे

 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी ‘एलटी’(पुरुष-महिला शाखा) परीक्षा-2025 के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती का विस्तृत विज्ञापन 28 जुलाई को आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसी दिन से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।



वर्तमान में इस परीक्षा से कुल 7466 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। इनमें राजकीय विद्यालयों में पुरुष शाखा के अंतर्गत 4860 और महिला शाखा के अंतर्गत 2525 पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 81 पद शारीरिक शिक्षा विषय के लिए आरक्षित हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। श्रेणियों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त,आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि चार सितंबर तय की गई है। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) अनिवार्य होगा। बिना ओटीआर आवेदन स्वीकार नहीं होगा।