16 July 2025

कक्षा 9, 11 में पंजीकरण को पेन की अनिवार्यता समाप्त


प्रयागराज, । यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ और 11 में पंजीकरण के दौरान विद्यार्थियों के लिए परमानेंट एजुकेशन नंबर (पेन) को अब वैकल्पिक कर दिया है। पहले पेन अनिवार्य था, जिससे बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का पंजीकरण अटक रहा था।


विदित हो कि यूपी बोर्ड ने इस वर्ष पहली बार 9वीं और 11वीं में ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण के लिए पेन को अनिवार्य किया था। इस व्यवस्था का उद्देश्य विद्यार्थियों की पहचान सुनिश्चित करना और शैक्षणिक रिकॉर्ड को ट्रैक करना था, जबकि एसआर(स्कॉलर रजिस्टर) की मांग फर्जी पंजीकरण पर रोक लगाने के लिए की गई थी। हालांकि इस नई व्यवस्था से हजारों छात्र और स्कूल संचालक परेशान हो गए थे।


क्योंकि लगभग 50 प्रतिशत विद्यार्थियों के पास पेन नहीं था। परिषदीय और राजकीय विद्यालयों के छात्रों के पेन तो उपलब्ध हैं, लेकिन अधिकतर निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के पास यह उपलब्ध नहीं है। इस कारण पंजीकरण बाधित होने की आशंका थी।


यूपी बोर्ड के अपर सचिव (प्रशासन) सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पंजीकरण प्रक्रिया में पेन को अब वैकल्पिक कर दिया गया है।