16 July 2025

मदरसों में शिक्षा का संतुलन होना जरूरी

लखनऊ। प्रदेश के मदरसों में दीनी तालीम के साथ आधुनिक शिक्षा का समन्वय बने। इसी उद्देश्य के साथ मदरसा शिक्षा सुधार समिति की पहली बैठक मंगलवार को इन्दिरा भवन में हुई।



अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक अंकित अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक ने मदरसा के प्रधानाचार्यो, शिक्षक, पदाधिकारियों से सुझाव मांगे। बैठक में लोगों ने लिखित सुझाव दिए।


मुख्य रूप से मदरसा शिक्षा में सुधार के लिए दीनी तालीम व मार्डन एजुकेशन का संतुलन बनाने के सुझाव थे। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि सुधार के लिए बनी समिति की ये पहली बैठक थी।