*जो लोग पैसे लेकर itr भरते हैं, कृप्या सावधानी बरतें*
सुल्तानपुर में प्राइमरी स्कूल प्रधानाचार्य हिरासत में,
टैक्स की हेराफेरी का आरोप,
आयकर विभाग की कार्रवाई
सुल्तानपुर में आयकर विभाग ने सोमवार को एक प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य को हिरासत में लिया है। जयसिंहपुर ब्लॉक के सपाही प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य राम जन्म यादव पर शिक्षकों के आयकर रिटर्न में हेराफेरी का आरोप है।
मामला तब सामने आया जब कूरेभार ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बरोला की शिक्षिका विमलेश कुमारी ने आयकर विभाग में शिकायत दर्ज कराई। विमलेश ने दो साल पहले राम जन्म को टैक्स जमा करने के लिए पैसे दिए थे, लेकिन उन्होंने यह राशि जमा नहीं की।
पूछताछ के लिए उठाया
आयकर टीम ने पहले विमलेश के स्कूल का दौरा किया। फिर कोतवाली नगर के पांचोपीरन स्थित निज़ाम पट्टी में राम जन्म के घर पर छापा मारा। सूत्रों के अनुसार, राम जन्म ने सैकड़ों शिक्षकों से टैक्स भरने के नाम पर प्रतिशत तय कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की है।
राम जन्म पर आय से अधिक संपत्ति का भी आरोप है। आयकर टीम पुलिस को मामले की जानकारी देकर उन्हें अपने साथ ले गई है। बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने कहा कि पूछताछ जारी है और टीम की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।