16 July 2025

धरना स्थगित करने को शिक्षकों से अपील


प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानांतरण की मांग को लेकर 17 जुलाई को प्रस्तावित धरने को स्थगित किए जाने की अपील अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने की है। जारी पत्र के मुताबिक शासन स्तर पर नीति के निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ही माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन स्थानांतरण प्रणाली को लागू किया जाएगा। विभागीय स्तर पर प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। अनुमोदन प्राप्त होने पर संबंधित आदेश जारी किए जाएंगे।