लखनऊ। पेंशन नियमावली में बदलाव के खिलाफ पेंशनरों ने मंगलवार को जिलों में प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। अखिल भारतीय स्टेट गवर्नमेंट पेंशनर्स फेडरेशन, उप्र. सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन और शिक्षक महासंघ के आह्वान पर कर्मचारी, शिक्षक और पेंशनरों ने सभी जिलों में प्रदर्शन कर सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया। लखनऊ में बीएन सिंह प्रतिमा के समक्ष हुए प्रदर्शन में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरनाथ यादव और महामंत्री ओपी त्रिपाठी ने सरकार पर
वादाखिलाफी का आरोप लगाया। अखिल भारतीय पेंशनर फेडरेशन के उपाध्यक्ष एसपी सिंह ने कहा कि संसद से पारित वित्त विधेयक 2025 के माध्यम से सीसीएस (पेंशन) रूल्स में किया गया बदलाव चिंता का विषय है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुधांशु मोहन ने प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के सरकार के फैसले पर नाराजगी जताई। प्रदर्शन में कमलेश मिश्रा, अफीफ सिद्दीकी, देवेंद्र यादव, एसके मिश्रा, बीएल कुशवाहा आदि शामिल हुए।