11 July 2025

कोर्ट के फैसले के बाद परिषदीय विद्यालयों के एकीकरण की प्रक्रिया तेज

 कासगंज। न्यायालय के निर्णय के बाद परिषदीय विद्यालयों के एकीकरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। जिले में 82 विद्यालयों में 50 से कम विद्यार्थी हैं। विभाग शासन के मानकों के आधार पर विद्यालयों की जांच कर रहा है।




जिले में 1263 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इनमें 826 प्राथमिक, 278 उच्च प्राथमिक, 159 कंपोजिट विद्यालय शामिल हैं। इनमें से 82 विद्यालयों में 50 से कम छात्र शिक्षारत हैं। शासन से ऐसे विद्यालयों को विलय करने के निर्देश विभाग को दिए हैं। एकीकरण करने से पहले विद्यालयों की आपस में दूरी, नदी, नाला, नेशनल हाईवे, रेलवे ट्रैक का भी ध्यान रखने के मानक निर्धारित किए हैं ताकि बच्चों के विद्यालयों के आते जाते समय किसी प्रकार की असुविधा न हो। मानकों के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से विभाग ने 82 विद्यालयों को चिह्नित किया है, जिनमें छात्रों की संख्या कम हैं और मानक से अधिक शिक्षक हैं।


कम संख्या वाले विद्यालयों को विलय करने के लिए जांच कराई जा रही है। जांच के बाद विद्यालयों के एकीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी- सूर्य प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी