20 July 2025

वेतनमान, स्थानांतरण के मुद्दे पर मुखर हुए शिक्षक

 

अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की दो दिनी बैठक ट्रिपलआईटी झलवा में शनिवार को शुरू हुई। उद्घाटन ट्रिपलआईटी के डीन एलुमनी अफेयर्स डॉ. अनुपम अग्रवाल, मेजबान स्कूल के प्रधानाचार्य बीएन पांडे, संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एके तिवारी, वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल त्रिपाठी तथा राष्ट्रीय महासचिव केपी सिंह ने किया।



देशभर से जुटे शिक्षक नेता मॉडीफाइड एश्योर्ड कॅरियर प्रोग्रेशन (एमएसीपी या संशोधित आश्वस्त कैरियर प्रगति) या चयन वेतनमान का लाभ देने, स्थानांतरण की पुरानी व्यवस्था लागू करने, वेतन विसंगति दूर करने, डाटा एंट्री ऑपरेटर और मल्टीटास्किंग स्टाफ की भर्ती, सीजीएचएस और चिकित्सा सुविधाएं देने, प्रवेश में कोटा फिर लागू करने आदि मुद्दों पर मुखर हुए। मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन के संयुक्त आयुक्त (कार्मिक) सोमित श्रीवास्तव ने अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि संगठन शिक्षकों की समस्याओं से भलीभांति परिचित है और समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। विशिष्ट अतिथि डॉ. अनुपम अग्रवाल ने कहा कि जो शिक्षक छात्रहित में दिन-रात समर्पित रहते हैं, उनके हितों की अनदेखी नहीं की जा सकती। संचालन वाराणसी क्षेत्र के सचिव नीरज राय व धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल त्रिपाठी ने किया। शिक्षकों को वरिष्ठता एवं चयन वेतनमान संबंधी वित्तीय लाभ न मिलने का मुद्दा उठाया। साथ ही महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव 30 से बढ़ाकर 50 दिन करने की मांग रखी।