बुलंदशहर: प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को
पढ़ाते समय फोन पर गाना सुनते हुए बालों में चंपी कर कर रही शिक्षिका का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसी शिक्षिका का दो महिला अभिभावकों को छड़ी से पीटने का दूसरा वीडियो भी प्रसारित हो रहा है। बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित
कर दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच सौंप दी है। शनिवार सुबह प्राथमिक विद्यालय के कमरे में सहायक अध्यापक संगीता मिश्रा बच्चों को पढ़ा रही थी। वह अपने फोन पर गाना बजाकर गुनगुनाते हुए अपने बैग से तेल की शीशी निकालती है और अपने बालों में चंपी करने लगती है।