*जिले की निम्न समस्याएं जो जिले के शिक्षक संगठनों को दूर करनी चाहिए पहले....*
👉 CCL आसानी से स्वीकृत हो।
👉 1 दिन की अनुपस्थिति का मेडिकल लीव स्वीकृत हो।
👉 कंपोजिट ग्रांट से 10 प्रतिशत की वसूली न हो ।
👉 चयन वेतनमान निर्धारित तिथि को ही लग जये।
👉 प्रोन्नत वेतनमान की सूची प्रत्येक वर्ष जारी होनी चाहिए।
👉 शौचालय की सफाई के लिए इंचार्ज/हेड पर कार्यवाही न हो।
👉 अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में आये शिक्षकों का चयन वेतनमान जिनका जुलाई में लगता है ,लग जाये।
👉 माह की पहली तारीख को वेतन सभी शिक्षकों को प्राप्त हो जाना चाहिए।
👉 जिन शिक्षकों को अपना सैलरी एकाउंट बदलना है ,उसके लिए समुचित दस्तावेजों के साथ अपने ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से प्रार्थनापत्र लेकर सामूहिक रूप से खाता बदलवाना चाहिए।
👉 कम उपस्थिति को लेकर जिनको परिनिन्दा प्राप्त हुई है,उनके प्रार्थनापत्र सामूहिक लेकर उनकी परिनिन्दा समाप्त की जानी चाहिए।
*उपरोक्त कार्यों को पहले पूर्ण कराते हुए OPS की मांग की जानी चाहिए।*
`जिन जनपदों में ये समस्याएं खत्म हो चुकी हों ,वहां के साथी अपना विचार इस पोस्ट पर दे सकते हैं।`
N/72825❤️