राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर सात साल बाद शुरू होने जा रही भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में छूट की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने आंदोलन का निर्णय लिया है।
रविवार की शाम दुर्गा पूजा पार्क सलोरी में हुई संयुक्त प्रतियोगी छात्र हुंकार मंच की बैठक में तीन से नौ अगस्त के बीच मोमबत्ती मार्च और तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। छात्रों का कहना है कि वर्तमान में
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए आयु सीमा एक जुलाई 2025 को 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। लंबे समय तक भर्ती प्रक्रिया में देरी और कोविड-19 महामारी के कारण कई योग्य अभ्यर्थियों की आयु सीमा पार हो चुकी है। इसलिए सामान्य और अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाए। साथ ही बीएड अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों को भी आवेदन करने की अनुमति दी जाए। चयन प्रक्रिया के अंत तक डिग्री पूरी करने वालों को शामिल कर लें। बैठक में संयोजक पंकज पांडेय, नरेन्द्र तिवारी, सूरज मिश्रा, शिवम पांडेय आदि शामिल रहे।