21 July 2025

एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती की रेस से बाहर हो गए हजारों अभ्यर्थी

 


प्रयागराज। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शुरू होने जा रही 7466 पदों पर एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) की रेस से हजारों अभ्यर्थी ओवरएज होने के कारण बाहर हो रहे हैं।


प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला, योगेश पांडेय और धर्मेंद्र यादव, झांसी की दीपिका तिवारी, बस्ती के अखिलेश कुमार सिंह, अमेठी के आलोक ओझा व राम तीरथ सिंह और बिजनौर की बिश्नोई देवी जैसे हजारों प्रतियोगी छात्र नियमित भर्ती न होने का खामियाजा भुगत रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि सात साल बाद भर्ती निकलने के लिए सिस्टम जिम्मेदार है, उनकी कोई गलती है। ऐसे में उन्हें अधिकतम आयु सीमा में कम से कम पांच साल की छूट मिलनी चाहिए।