उच्च शिक्षा विभाग ने सृजित किए 80 नियमित और आउटसोर्स कर्मचारियों के पद
लखनऊ। प्रदेश में उच्च शिक्षा - विभाग के कामकाज को बेहतर - करने के लिए अयोध्या समेत 10 और मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय खुलेंगे। इससे काम का विकेंद्रीकरण होगा। शासन ने इसके लिए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा - अधिकारियों समेत 80 नियमित व - आउटसोर्स कर्मचारियों के पद सृजित किए हैं।
प्रदेश में अभी आठ मंडलों में ही उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय हैं। प्रयागराज में उच्च शिक्षा निदेशालय है। इनके माध्यम से प्रदेश भर में महाविद्यालयों से जुड़े - कामकाज का पर्यवेक्षण होता है। इसी क्रम में अब अलीगढ़, प्रयागराज, आजमगढ़, चित्रकूट, देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती, विंध्याचल,
मुरादाबाद व सहारनपुर मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालयों की स्थापना की जाएगी।
उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल ने कहा कि 80 नियमित कार्मिकों के अलावा अन्य को आउटसोर्स पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इन कार्यालयों के खुलने से महाविद्यालयों के प्रशासनिक निरीक्षण आसान होगा। प्राधिकृत नियंत्रक की नियुक्ति, विधान सभा व परिषद से जुड़े सवालों के जवाब, कॉलेजों का निरीक्षण, खाली पदों पर नियुक्ति के लिए अनुमति में भी आसानी होग।
सेवानिवृत्ति कर्मचारियों से जुड़ी सेवाएं, एडेड कॉलेजों में नियुक्त प्रवक्ताओं को कार्यभार ग्रहण कराने आदि का काम सुचारू होगा।
इन पदों का हुआ सृजन
सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में एक-एक क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, एक-एक सहायक लेखाधिकारी, एक-एक कनिष्ठ सहायक, दस कंप्यूटर ऑपरेटर, दस वाहन चालक, 20 चौकीदार, 10 सफाई कर्मचारी सहित कुल 80 नियमित पद सृजित किए गए हैं। इसमें राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य तबादले से क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी बन सकेंगे। सहायक लेखाधिकारी वित्त विभाग के नियमों के अनुसार रखे जाएंगे। कनिष्ठ सहायक की भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से सीधी भर्ती से होगी।