07 August 2025

प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षक समस्याओं पर दिए गये ज्ञापन पर अद्यतन कार्यावाही न किये जाने के सम्बन्ध में।

 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बहराइच के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार पाठक व जिलामंत्री विजय कुमार उपाध्याय के संयुक्त हस्ताक्षर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच श्री आशीष कुमार सिंह को पुनर्समरण पत्र देकर पूर्व में दिए गए पत्र में उल्लिखित समस्याओं के निस्तारण की माँग की है। 

ज्ञात हो कि प्राथमिक शिक्षक संघ ने 18.06.2025 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर जनपद के परिषदीय शिक्षकों से संबंधित प्रमुख 12 समस्याओं के निराकरण की मांग की थी परंतु अभी तक समस्याएं यथावत बनी हुई है । 

इसलिए संगठन ने पुनः पत्र देकर समस्याओं के निराकरण की मांग की है साथ ही कृत कार्यवाही से संगठन को अवगत कराने की भी अपेक्षा की गई है। 


शिक्षक समस्याओं में मुख्यतः 


1- CCL स्वीकृत करने में की जा रही स्वेक्षाचारिता बंद की जाए तथा शासनादेश का पालन करते हुए सभी CCL स्वीकृत किए जाए। 

2- 12460 भर्ती के शिक्षको का अभिलेखीय सत्यापन आदेश जारी किए जाए।

3-चयन वेतनमान के ऑनलाइन स्वीकृति हेतु L1 व L2 निर्धारित किए जाए तथा जब तक पोर्टल पर चयन वेतनमान की व्यवस्था लागू नहीं हो पा रही तब तक सभी का चयन वेतनमान पूर्ववत ऑफलाइन स्वीकृत किया जाए।

4-निःशुल्क पाठ्यपुस्तके अभी तक सभी विद्यालय में नहीं पहुंचाई गई है कुछ BEO द्वारा संकुल/बीआरसी से शिक्षकों को पाठ्यपुस्तकें ले जाने का दबाव बना रहे है। सभी किताबे सभी विद्यालय तक अविलंब भेजवायी जाएं।

5-स्थानांतरण में दूसरे जनपद स्थानांतरित शिक्षकों की सेवापुस्तिका महीनों बीतने के बाद भी अभी तक नहीं भेजी गई है तुरंत सभी जनपदों को सेवापुस्तिकाएँ भेजी जाएँ।

6-जनपद में हो रहे बड़े पैमाने पर आफलाइन निरीक्षण पर रोक लगायी जाए और विभाग द्वारा निर्देशित ऑनलाइन व्यवस्था में ही ब्लॉक से लेकर जिले तक के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाये।

7- कंपोजिट ग्रांट,स्पोर्ट ग्रांट व बर्तन मद में भेजी गई धनराशि पर कतिपय खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुचित आर्थिक लाभ लेने का प्रयास किया जाता है इस पर तत्काल रोक लगाते हुए संबंधित के विरुद्ध जांच कराकर कार्यवाही प्रस्तावित की जाए।

8-समान्य भविष्य निधि(GPF) से अग्रिम भुगतान की पत्रावली महीनों लंबित रहती है भुगतान उन्ही को मिल पाता है जो कार्यालय के चक्कर लगा पाते है। GPF का भुगतान पत्रावली प्राप्ति के एक सप्ताह में क्रमबद्ध रूप से किया जाय।

9-31 मार्च 25 को सेवानिवृत्त शिक्षकों के फण्ड का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है जबकि शासन द्वारा यह आदेश है कि सेवानिवृत्त शिक्षकों को अप्रेल के प्रथम सप्ताह में फण्ड का भुगतान किया जाए।सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को अप्रेल से अब तक का व्याज जोड़ते हुए फण्ड का भुगतान तत्काल किया जाए।

10-विभागीय व अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण शिक्षको के अनुपस्थित अथवा विलंब से उपस्थित होने पर वेतन बाधित करते हुए शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाता है शिक्षकों के सैकड़ो स्पष्टीकरण BEO की आख्या के बाद आपके कार्यालय में पहुँच गए है लेकिन वेतन बहाली आदेश जारी नहीं हो रहा है सभी शिक्षकों का वेतन बहाली आदेश जारी किए जाए।

11-तजवापुर के शिक्षकों का मानवसंपदा पर सेवा वर्ष में कुल संख्या से एक EL कम अंकित है सभी शिक्षकों की सेवापुस्तिका में एक EL जोड़ते हुए संख्या संशोधित की जाए।

12-प्रायः खंड शिक्षा अधिकारी अपने ब्लॉक कार्यालय पर नहीं मिलते जिससे शिक्षकों को परेशानी होती है सभी खंड शिक्षा अधिकारी को नियमित रूप से निर्धारित समय पर BRC पर उपस्थित रहने के लिए निर्देश जारी किए जाए। 


उपरोक्त समस्याओं के निस्तारण की अपेक्षा प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच की है। समस्याओं के समाधान न होने की स्थिति में संगठन उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।



विजय कुमार उपाध्याय 

जिलामंत्री 

प्राथमिक शिक्षक संघ- बहराइच