नई दिल्ली। मेटा के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने धोखाधड़ी से यूजर्स को बचाने के लिए नया सेफ्टी ओवरव्यू टूल लॉन्च किया है। यह अनजान व्यक्ति के यूजर को किसी ग्रुप में जोड़ते ही उसे सचेत कर देगा। मेटा ने 6 माह में दुनिया भर में घोटालेबाजों से जुड़े 68 लाख खातों को बंद कर दिया है।