अनूपशहर (बुलंदशहर)। गांव रूढ़ बांगर के संविलियन विद्यालय में ब्लूटूथ का प्लग बिजली के बोर्ड में लगाते समय सहायक अध्यापिका करंट की चपेट में आई। इससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिक्षिका की मौत से स्वजन में कोहराम मचा मच गया। वहीं शिक्षकों में शोक की लहर है
वर्ष 2023 से क्षेत्र के गांव रूढ बांगर कंपोजिट विद्यालय में 38 वर्षीय बबली तंवर पत्नी सुनील कुमार सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात थीं। बबली मूल रूप से मोदीपुरम जनपद मेरठ निवासी थीं। बबली पिछले दो वर्ष से अपनी मां विमलेश के साथ रुक्मणी विहार कालोनी अनूपशहर किराए के मकान में रहती थीं।
गुरुवार को गांव रूढ़ बांगर के संविलियन विद्यालय में सहायक अध्यापिका बबली बिजली के बोर्ड में ब्लूटूथ का प्लग लगा रही थी। तभी बबली करंट की चपेट में आ गईं। उनकी चीख पुकार सुनकर विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों ने बामुश्किल ब्लूटूथ के प्लग से चिपकी बबली को छुड़ाया। गंभीर हालत में साथी अध्यापक बबली को सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें - राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस प्रथम चरण 11 अगस्त, 2025 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में।
ये भी पढ़ें - समर्थ एप से संबंधित प्रश्नोत्तर