07 August 2025

कृपया ध्यान दें। : All AD(B)/DIOS/BSA/BEO

 

समस्त – जनपद*

*कृपया ध्यान दें।*



*स्टूडेण्ट प्रोफाइल एवं फैसिलिटी एवं टीचर प्रोफाइल* – शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु यू-डायस पोर्टल पर स्कूल प्रोफाइल एवं फैसिलिटी एवं टीचर प्रोफाइल को अपडेट किये जाने का लिंक दिनांक 25.06.2025 को एन0आई0सी0 नई दिल्ली द्वारा क्रियाशील किया जा चुका है। स्कूल प्रोफाइल एवं फैसिलिटी एवं टीचर प्रोफाइल के अपडेषन के कार्य को पूर्ण 15 दिवस के अन्दर पूर्ण किये जाने के निर्देश किये गये थे, किन्तु अद्यतन अपडेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं किया गया है। 



          अतः यू-डायस 2025-26 में स्कूल प्रोफाइल एवं फैसिलिटी एवं टीचर प्रोफाइल के अन्तर्गत *स्कूल लाॅगिन से विद्यालय/शिक्षक सम्बन्धी सूचनाओं को अपडेट/इण्ट्री किये जाने का कार्य दिनांक 30 अगस्त, 2025 तक अनिवार्य रूप से शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करंे।*


*स्टूडेण्ट प्रोफाइल -* कार्यालय पत्रांक/महा0नि0/एम0आई0एस0/2627/2025-26 दिनांक 15 जुलाई, 2025 एवं पत्रांक/महा0नि0/एम0आई0एस0/2292/ 2025-26 दिनांक 03 जुलाई, 2025 का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा सत्र 2025-26 के लिये स्टूडेण्ट प्रोफाइल में प्रोग्रेशन एक्टिविटी का लिंक दिनांक 25.06.2025 को एन0आई0सी0 नई दिल्ली द्वारा क्रियाशील किया जा चुका है। स्टूडेण्ट प्रोग्रेशन के कार्य को पूर्ण 15 दिवस के अन्दर पूर्ण किये जाने के निर्देश किये गये थे, किन्तु अद्यतन प्रोग्रेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं किया गया है।


               इसी प्रकार एन0आई0सी0 नई दिल्ली द्वारा कक्षा-प्री-पाइमरी व 1 में स्टूडेण्ट की डाटा इण्ट्री तथा समस्त प्रोग्रेशन किये गये छात्र/छात्राओं की GP-General Profile/ EP-Enrolment Profile/ FP-Facility Profile को अपडेशन/इण्ट्री किये जाने हेतु लिंक दिनांक 06.08.2025 को क्रियाशील किया जा चुका है। यू-डायस 2025-26 के स्टूडेण्ट डाटा में प्रोग्रेशन के कार्य में अपेक्षित प्रगति परिलक्षित नहीं हो रही है। उक्त स्थिति अत्यन्त खेदजनक है। 


        अतः यू-डायस 2025-26 में स्टूडेण्ट प्रोफाइल के अन्तर्गत *स्कूल लाॅगिन से छात्र/छात्राओं के प्रोग्रेशन तथा उनकी GP-General Profile/ EP-Enrolment Profile/ FP-Facility Profile को अपडेशन/ इण्ट्री किये जाने का कार्य दिनांक 11 अगस्त, 2025 तक अनिवार्य रूप से शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।*


*आज्ञा से*


*महानिदेशक,*


*स्कूल शिक्षा*