07 August 2025

कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को दो अक्तूबर तक छात्रवृत्ति

 

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान के लिए संशोधित समय सारिणी जारी की है।



इसके तहत पहले चरण में 31 अगस्त तक आए आवेदनों और विद्यालयों से अग्रसारित छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान 2 अक्तूबर तक किया


जाएगा। दूसरे चरण में 31 दिसंबर तक शेष छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।


यह जानकारी निदेशक, समाज कल्याण कुमार प्रशांत ने दी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में छूटे हुए छात्रों को दूसरे चरण में शामिल किया जाएगा। अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति का 40 प्रतिशत राज्यांश के भुगतान के बाद केंद्र सरकार को डाटा भेजा जाएगा, ताकि 60 प्रतिशत केंद्रांश का भुगतान हो सके।


छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 अक्तूबर, 2025 तक रहेगी। विद्यालय से आवेदन का अग्रसारण 6 नवंबर तक किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक 14 दिसंबर तक सत्यापन का काम करेंगे।