🚨 महत्वपूर्ण सूचना – रक्षा बंधन नि:शुल्क यात्रा टिकट 🚨
दिनांक 8 अगस्त 2025 से 10 अगस्त 2025 तक महिला यात्रियों तथा उनके एक सहयात्री (यदि साथ में हों) को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है।
🔹 ETIM मशीन में "Special Ticket" बटन 8 अगस्त 2025 को 00:00 Hrs से 10 अगस्त की मध्यरात्रि 12:00 बजे (24:00 Hrs) तक सक्रिय रहेगा।
🔹 कंडक्टरों को यह स्पष्ट निर्देश दिए जाते हैं कि Special Zero Value Ticket का उपयोग केवल 8 अगस्त की सुबह 6:00 बजे से शुरू करें।
🔴 यदि कोई कंडक्टर 6:00 AM से पहले Zero Value Ticket निकालता है, तो उस डेटा को बैकएंड से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजा जाएगा, और उस पर कार्यवाही की जाएगी।
📌 ध्यान दें: केवल महिला यात्री के साथ आने वाले एक सहयात्री को ही नि:शुल्क टिकट दिया जाना है। अकेले पुरुष यात्रियों को यह सुविधा नहीं दी जाएगी।
🎥 स्पेशल टिकट जारी करने की प्रक्रिया स्पष्ट करने के लिए एक वीडियो भी ग्रुप में साझा किया जा रहा है। कृपया अवश्य देखें और सभी संबंधित स्टाफ को इसकी जानकारी दें।