07 August 2025

विलय के बाद खाली विद्यालयों में 15 से बालवाटिका शुरू करने की तैयारी,महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी बीएसए को दिए निर्देश




लखनऊ। प्रदेश में विलय (पेयरिंग) के बाद खाली हो रहे लगभग सात हजार विद्यालयों में 15 अगस्त से बालवाटिका शुरू करने की तैयारी है। बुधवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसके लिए एक सप्ताह में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।



प्रदेश में कम नामांकन वाले विद्यालयों के विलय की प्रक्रिया चल रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने पूर्व में ही कहा था कि कोई विद्यालय बंद नहीं होंगे। बल्कि




खाली हो रहे विद्यालयों में बालवाटिका (पांच से छह साल के बच्चों) की पढ़ाई कराई जाएगी। इसमें बाल विकास एवं पुष्टाहार विकास विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। इसी क्रम में अब 15 अगस्त से खाली हो रहे विद्यालयों में बालवाटिका शुरू करने की तैयारी है।


महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बीएसए को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह में खाली हुए विद्यालयों की साफ-सफाई, रंग रोगन, अगर किसी तरह की मरम्मत की


जरूरत है तो इसे भी कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों के लिए आवश्यक खेलकूद सामग्री, स्टेशनरी, पेंसिल, कलर, फोम वाली दरी आदि भी कंपोजिट ग्रांट से खरीदा जाए। वहीं 15 अगस्त को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के माध्यम से यहां पर झंडारोहण कराया जाए।


इसके साथ ही यहां पर बालवाटिका के रूप में शुरुआत की जाए। बीसएए को विलय की प्रक्रिया व शिक्षकों के समायोजन आदि का काम समय से पूरा करने का निर्देश दिया गया है। वहीं विद्यालयों में शिक्षक-छात्र अनुपात सही करने का भी निर्देश दिया गया है।