05 August 2025

बिना भौतिक सत्यापन किए एक किमी दूर कर दिया स्कूलों का मर्जर


शिक्षक नेताओं ने बीईओ को दिया ज्ञापन



लालगंज, प्रतापगढ़ )। बिना भौतिक सत्यापन के ही एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर दर्जन भर स्कूलों का मर्जर कर दिया गया है। स्कूलों की दूरी का भौतिक सत्यापन करके बीएसए को सूचना देने हेतु शिक्षक नेताओं ने सोमवार को बीईओ को ज्ञापन दिया। स्थानीय विकास खंड के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष मिश्र की अगुवाई में बीईओ को दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि प्राथमिक विद्यालय सांगीपुर, दीनानाथ, असैनापुर, बेलखौरा, पूरे कला, पंडित का पुरवा, खेसरी, काजीपुर, हर्षपुर, केशवपुर, रानीगंज द्वितीय, भोजपुर व रायपुर तियाई का जिस स्कूल में मर्जर किया गया है, उनकी दूरी एक किलोमीटर से अधिक है। विभाग के अधिकारियों द्वारा एक स्कूल से दूसरे स्कूल की दूरी का भौतिक सत्यापन किए बगैर विद्यालयों का मर्जर कर दिया गया है, जो कि नियम विरुद्ध है। ज्ञापन में बीईओ से उक्त स्कूलों का पुनः भौतिक सत्यापन करके बीएसए को सूचना प्रेषित का अनुरोध भी किया गया है। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे। इस संबन्ध में बीईओ सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय नियमों व निर्देशों का पालन किया जायेगा