लखनऊ,। बारिश के चलते सोमवार सुबह स्कूलों में अवकाश का आदेश देर से आने की वजह से बच्चों और अभिभावकों को परेशानी हुई। तमाम बच्चे पैदल, साइकिल, बस, वैन या अन्य साधनों से स्कूल पहुंच गए। कई स्कूलों में प्रार्थना के बाद बच्चे कक्षाओं में चले गए। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने डीएम के निर्देश पर छुट्टी का आदेश जारी किया। फिर स्कूलों ने अभिभावकों को छुट्टी का मैसेज भेजा तो वैन आदि जा चुकी थीं। ऐसे में अभिभावक बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंचे और बच्चों को लेकर घर लौटे।
रविवार को शुरू हुई बारिश सोमवार सुबह तक जारी रही। निजी स्कूल सुबह सात बजे और सरकारी स्कूल सुबह आठ बजे खुल जाते हैं। सोमवार सुबह रोज की तरह बच्चे बारिश में वैन और बस से स्कूल पहुंच गए। अभिभावक भी बारिश में भीगते बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे। इसके बाद कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों में बारिश के चलते अवकाश का मैसेज जारी किया गया।