LT GRADE 2025 भर्ती
मैथ्स :-ग्रेजुएशन तीनो साल मे किसी 2 साल भी पढ़ा हो तो मैथ्स से फॉर्म भर सकता है
साइंस :-फिजिक्स और केमिस्ट्री अगर आपने 2 साल पढ़ा हो तो साइंस से फॉर्म डाल सकते है
निष्कर्ष :-PCM ग्रुप वाले बच्चे. मैथ्स और साइंस दोनों से फॉर्म डाल सकते है फॉर्म भरने मे कोई दिक्कत नहीं है
आयोग द्वारा अभी तक एग्जाम का डेट नहीं आया है जिससे यह स्पष्ट होता हो की दोनों विषयों के पेपर एक दिन होंगे या अलग अलग दिन होंगे
अगर आपने दोनों विषयों मे फॉर्म भरा और पेपर एक दिन हुआ तो किसी एक सब्जेक्ट को छोड़ना पड़ेगा
इसलिए यह सलाह दी जाती है की फॉर्म भरने से पहले अच्छे से सोच विचार कर ले आप लोग जिस सब्जेक्ट मे आपको ज्यादा रूचि हो उसी सब्जेक्ट से फॉर्म भरे
लेकिन अगर आप को लगता है की मुझे दोनों मे भरना है तो आप भर सकते है
साइंस और मैथ्स का सिलेबस अपने आप मे बहुत ही विशाल है
सब कुछ आपको ही करना है अपनी दक्षता के हिसाब से उचित निर्णय ले